100 पृष्ठों में वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजट
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए बजट पर हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हुआ हस्ताक्षर
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया।

यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।
नई परंपरा की शुरुआत

अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
बजट की खास बातें
देवपुरी के विकास के लिए 11 करोड़ का बजट प्रावधान
राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ का प्रावधान
सीएम कौशल विकास 26 करोड़ का प्रावधान
नया रायपुर में निफ्ट की स्थापना होगी 50 करोड़ का बजट
12 नए नर्सिंग कालेज की स्थापना की जाएगी। संख्या आठ से बढ़कर 20 हो जाएगी ।इसके लिए 34 करोड़ का बजट रखा गया है।
छह नए फिजयोथेरेपी कालेज की स्थापना की जाएगी। इसके लिए छह करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया है।
आइटीआई व पालटेक्निक कालेज के उन्नयन के लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया है।
स्टार्टअप, उद्यमिता विकास के लिए पांच करोड़ का बजट प्रावधान।
रामलला दर्शन योजना के लिए 36 करोड़ का प्रावधान किया गया है
डोंगरगढ़ में 21 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जायेगा
राजिम कुंभ के आयोजन के लिए 8 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया ही…
अंबिकापुर एयरपोर्ट का अब तेजी के साथ होगी विकास,वीजीएफ फंड का प्रावधान।
मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना की शुरुआत होगी।
जिलों के जीडीपी की होगी गणना, केंद्र सरकार की तर्ज पर आकांक्षी जिलों की तरह योजना बनाकर अब विकास कार्य को देंगे अंजाम।

कोरबा जांजगीर चांपा जशपुर में नर्सिंग कालेज की स्थापना
फिजियोथैरेपी कालेज की स्थापना- छह कालेज,बिलासपुर रायगढ़ मनेंद्रगढ़ जशपुर दुर्ग, छह करोड़ बजट
एसएसआईपी- पांच करोड़ का बजट प्रावधान। सरकारी नौकरी के अलावा रोजगार के लिए युवाओं को करेंगे तैयार।
शिक्षकों की होगी भर्ती
सरगुजा में बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण होगा। पांच करोड़ बजट प्रावधान।
बिलासपुर सहित अन्य जिलों के लिए 15 करोड़ बजट प्रावधान
सीएम गृह प्रवेश सम्मान योजना- अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।
नालंदा परिसर के लिए 100 करोड़
नवा रायपुर में 100 एकड़ में मेडिसिटी व 100 एकड़ में एडु सिटी के लिए बजट का प्रावधान रखा गया है।
इस पर एक नजर

सबको आवास योजना के अंतर्गत 850 करोड़
मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना 100 करोड़
महतारी सदन निर्माण -50 करोड़
पीएम आवास योजना-8500 करोड़
आठ लाख लखपति दीदी बनाए रखने का लक्ष्य
25 महाविद्यालयों को आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए 75 करोड़
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 1500 करोड़
वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष प्रावधान
सरकारी अस्पतालों को हाईटैक बनाने की योजना
महासमुंद मेडिकल कालेज में सिटी स्केन मशीन
पचपेड़ी बिलाससपुर पीएससी का सीएचसी में उन्नयन किया जाएगा।
सेंदरी मानसिक चिकित्सालय के 100 बेड को 200 बेड में अपग्रेड किया जाएगा
दलहन और तिलहन फसलों की समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी,80 करोड़ का प्रावधान
कृषक उन्नत योजना 10 हजार करोड़ रुपये
भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 650 करोड़ का प्रविधान
एनएसजी की तर्ज पर एसओजी का गठन होगा, सीआइएसएफ की तर्ज पर एसआइएसएफ, बस्तर फाइटर 3200 अतिरिक्त पद के सृजन
8500 करोड़ रुपये के बजट से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को सशक्त बनाया जाएगा। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को पक्के मकान प्रदान किए जाएंगे, विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत से आवास निर्माण किया जाएगा। यह पहल इन समुदायों को सुरक्षित और स्थायी निवास प्रदान करेगी
पेंशन फंड बनाएगी सरकार, 456 करोड़ के बजटीय निवेश का प्रावधान

Author: Ravi Shukla
Editor in chief