Explore

Search

July 6, 2025 2:20 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

म्यूल अकाउंट से 31 लाख की साइबर ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार

खातों में देशभर के विभिन्न राज्यों से साइबर ठगी के जरिए 31 लाख 49 हजार 312 रुपये ट्रांसफर होना पाया गया


जांजगीर-चांपा। साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए जा रहे म्यूल अकाउंट मामले में जांजगीर-चांपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक साथ नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खातों में देशभर के विभिन्न राज्यों से साइबर ठगी के जरिए 31 लाख 49 हजार 312 रुपये ट्रांसफर होना पाया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पांडेय के निर्देशन में और अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में की गई।

एसपी आईपीएस विजय कुमार पांडेय ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में थाना शिवरीनारायण में अपराध कायम किया गया है। इसकी जांच के बाद पुलिस की टीम ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भोलाराम कुम्हार, लखन लाल सुल्तान, सुरेश साहू, गिरधारी लाल कुम्हार, हरिहर कामले, रामभरोस यादव, सूर्यकांत यादव, सरोज साहू और रवि मनहर शामिल हैं। इन सभी ने कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते साइबर ठगों को किराए पर दिए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि एक्सिस बैंक शिवरीनारायण शाखा के 16 खातों में साइबर ठगी की बड़ी रकम जमा की गई थी। इन खातों की जानकारी भारत सरकार के समन्वय पोर्टल के माध्यम से मिली, जहां देशभर से साइबर क्राइम की शिकायतें साझा की जाती हैं। रेंज साइबर सेल द्वारा इन खातों और उनसे जुड़े मोबाइल नंबरों की जांच कर कार्रवाई की गई। पूछताछ में लखन लाल सुल्तान ने बताया कि वह एजेंट के रूप में काम करता था और हर खाता देने के एवज में 12 से 15 हजार रुपये कमीशन पाता था। उसने करीब 10-15 खातों की जानकारी रायगढ़ जेल में बंद साइबर ठग गांधी शांडे को दी थी। इसी तरह गिरधारी, रामभरोस, हरिहर आदि ने भी कमीशन के लिए अपने खातों की जानकारी सूर्यकांत यादव और रवि मनहर को दी, जो इन्हें एकत्र कर फरार आरोपी अभिनव मित्तल तक पहुंचाते थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपियों के खातों में राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों से साइबर ठगी की शिकायतें सामने आई हैं। सभी खातों को होल्ड कर लिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS