बिलासपुर।बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देशन में चल रहे चेतना अभियान के अंतर्गत सियान चेतना अभियान का भव्य कार्यक्रम हैप्पी स्ट्रीट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में यातायात जागरूकता और सामाजिक सहभागिता को लेकर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई ।

कार्यक्रम में एएसपी ट्रैफ़िक यातायात एएसपी राम गोपाल करियारे डॉ. ओम माखीजा एवं प्रशांत राय सहायक संभागीय संचालक शिक्षा विभाग कोतवाली टीआई विवेक पाण्डेय मौजूद रहे ।इस अवसर पर मंच संचालन उमाशंकर पांडे ने किया।
इस आयोजन में आधारशिला स्कूल डीम लैंड स्कूल NSS बिलासपुर ट्रेसल महेंद्र सूर्यवंशी आर्यन तिवारी विकास वर्मा रेखा मदन गुल्ला मदन गुल्ला अंचल पाण्डेय अपूर्वा तिवारी अर्जुन राठौर गौरी शंकर गुप्ता कृष्ण कुमार दुबे नीलेश मसीह गणेश सोनवानी श्रीमती कमला देवांगन पूर्णिमा पिल्ले मुरली गुरुजी खुशी देवांगन सहित अन्य गणमान्यजनों एवं समाजसेवियों का सहयोग रहा।

इस दौरान आधारशिला स्कूल के छात्रो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन कर रहे उमाशंकर पांडे ने बच्चों से यातायात नियमों से संबंधित प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा कविता भाषण और नृत्य में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दे कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

प्रधान संपादक