Explore

Search

July 6, 2025 1:43 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बीच एसईसीएल के मकानों से बेदखली की कार्यवाही दुर्घटनापूर्ण

सांसद प्रतिनिधि राजा पांडेय ने कहा एक तरफ भारी बारिश का मौसम, दूसरी तरफ कर्मचारियों के सिर से छत छीनने की कोशिश मानवता के विरुद्ध है

मनेंद्रगढ़ (प्रशान्त तिवारी)एक ओर मौसम विभाग लगातार भारी बारिश की सूचनाएं जारी कर रहा है। बरसात के मौसम में अप्रिय घटनाएं अतिवृष्टि या आकाशीय बिजली की संभावना बनी रहती है,जिससे जान के जोखिम का खतरा बना रहता है। आपदा प्रबंधन के लिहाज से इस मौसम में सुरक्षा के मद्देनजर जहां जिला प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक अधिसूचनाएं जारी कर रहा है। इसी बीच एसईसीएल हसदेव क्षेत्र प्रबंधन द्वारा क्वार्टर खाली कराने की कार्यवाही की जा रही है। जो कि जोखिमपूर्ण है।इस कार्यवाही के खिलाफ सांसद प्रतिनिधि राजा पांडेय ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस कार्यवाही को अमानवीय करार देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है। राजा पांडेय ने कहा, “एक तरफ भारी बारिश का मौसम, दूसरी तरफ कर्मचारियों के सिर से छत छीनने की कोशिश – यह मानवता के विरुद्ध है। क्या यह वही सरकार है जो सबका साथ, सबका विकास की बात करती है?
प्रशासनिक असंवेदनशीलता का भी परिचायक
उन्होंने कहा कि वर्षों से सेवा देने वाले कर्मचारियों को इस तरह अचानक उजाड़ना न केवल अन्याय है, बल्कि प्रशासनिक असंवेदनशीलता का भी परिचायक है। उन्होंने मांग की कि इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाए और जिन परिवारों को नोटिस दिया गया है, उन्हें बरसात खत्म होने तक राहत दी जाए।सांसद प्रतिनिधि ने यह भी चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं रोकी गई, तो वे कर्मचारियों के साथ मिलकर जोरदार आंदोलन करेंगे। राजा पांडेय ने इस पूरे मामले की जानकारी सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को भी देने की बात कही है ताकि उच्च स्तर पर इस मुद्दे को उठाया जा सके।
इस बारे में जब मुख्य महाप्रबंधक से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत समय पहले से नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही है।बहुत ज्यादा समय मकान खाली करने के लिए दिया जा चुका है,इससे ज्यादा राहत नहीं दी जा सकती। हालांकि कुछ तैयारियां काल और परिस्थिति के आधार पर की जाती हैं,और ये कार्यवाही तर्कसंगत नहीं प्रतीत हो रही है।
देखना यह है कि जिले के संवेदनशील कलेक्टर का इस मामले पर क्या रुख रहता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS