Explore

Search

July 6, 2025 1:16 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

मक्का की ज्यादा कीमत देने का झांसा देकर 38 लाख की ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार


जशपुर। व्यापारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस की टीम ने झारखंड के निरशा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ जशपुर जिले के पत्थलगांव और सन्ना थानों में ठगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया है। मामले में फरार चल रहे उसके साथियों की तलाश भी जा रही है।

एसएसपी जशपुर आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव के मारुति राइस मिल और मारुति फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक विकास अग्रवाल ने 22 जून को धोखाधज्ञड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 10 दिसंबर 2024 को मिथलेश साहू अपने साथियों बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी के साथ मिलकर उसे मक्का के अच्छे दाम दिलाने का झांसा देकर ठगी की साजिश रची। इन लोगों ने 15 मई 2025 तक अलग-अलग किश्तों में 38 लाख 37 हजार रुपये मूल्य के 160 टन मक्का व्यापारी से ले लिए और रकम नहीं लौटाई। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी तरह सन्ना थाने में भी आरोपी मिथलेश साहू के खिलाफ एक और ठगी का मामला दर्ज है। यहां आरोपी ने अपने साथी अंशु अग्रवाल के साथ मिलकर ग्राम सन्ना के किराना व्यवसायी संतकुमार यादव से चावल की बोरी दिलवाने के नाम पर 80 हजार रुपये ठग लिए। संतकुमार की रिपोर्ट पर सन्ना थाने में भी मामला दर्ज है। इन दोनों मामलों में आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की। तकनीकी मदद और मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि मुख्य आरोपी मिथलेश साहू झारखंड के निरशा गांव में छिपा हुआ है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

टीम में ये रहे शामिल

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे, एसआई अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक पदुम वर्मा और महिला आरक्षक तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS