सिमगा। पुलिस की तत्परता और लोगों के सहयोग से आत्महत्या करने जा रहे एक युवक की जान बचा ली गई। ग्राम रानीजरौद निवासी युवक मानसिक रूप से परेशान था और गुरुवार रात उसने शिवनाथ नदी पुल से छलांग लगा दी थी। गश्त कर रही पुलिस टीम को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास मौजूद लोगों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला।
यह पूरी घटना तीन जुलाई की रात की है। सिमगा पुलिस की रात्रि गश्त में एएसआई विष्णु टंडन, प्रधान आरक्षक प्रदीप शुक्ला, आरक्षक चंद्रिका वर्मा, देवप्रसाद पैकरा, संजय कुमार ध्रुव और किशोर मरकाम तैनात थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक बेमेतरा रोड स्थित शिवनाथ नदी पुल से आत्महत्या करने जा रहा है। टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक नदी में छलांग लगा चुका था। बिना समय गंवाए पुलिस की टीम और वहां मौजूद नगरवासियों सोनू निषाद, जस्सू साहू, रामकृष्ण साहू और सुशील यादव की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। युवक पूरी तरह बदहवास था और बार-बार आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। इधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी निधि नाग भी पहुंचीं। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मिलकर युवक को समझाया और शांत कराया। कई बार समझाने के बाद युवक थोड़ा सामान्य हुआ और घर लौटने के लिए तैयार हुआ। पुलिस टीम ने उसे उसके ग्राम रानीजरौद स्थित निवास पर सुरक्षित पहुंचाया। पुलिस ने युवक के परिजन को भी समझाईश देकर उस पर ध्यान रखने कहा है।

प्रधान संपादक




