Explore

Search

January 26, 2026 4:27 am

रथयात्रा में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 16 मोबाइल जब्त

भिलाई। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 मोबाइल बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख 55 हजार रुपये है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को रथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज की गई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी और बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान तीन जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला सिविक सेंटर भिलाई में मोबाइल बेचने की कोशिश कर रही है। पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम इमला (34), निवासी केम्प-1 छावनी, दुर्ग बताया। उसने बताया कि 27 जून को रथ यात्रा में अपने साथियों सुनील उर्फ रोहित (27) और बिल्लू नौशाद (36) के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की थी। उसने बताया कि चोरी किए गए 14 मोबाइल उसने अपने पास रखे थे जबकि एक-एक मोबाइल अपने दोनों साथियों को दिए थे। तीनों आरोपियों से 16 मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना भिलाई नगर और एसीसीयू टीम की भूमिका सराहनीय रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS