Explore

Search

December 21, 2025 3:37 am

पत्रकार सुशील पाठक की 15वीं पुण्यतिथि पर बिलासपुर प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा

बिलासपुर। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुशील पाठक की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बिलासपुर प्रेस क्लब परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों एवं अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कमलेश शर्मा ने स्वर्गीय पाठक के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक सजग, संवेदनशील और प्रतिबद्ध पत्रकार थे। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पाठक की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जो पत्रकारिता जगत के लिए एक गहरा आघात रही। दुर्भाग्यवश, वर्षों बाद भी इस मामले में अपराधियों का पता नहीं चल सका है।

वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता सलीम काज़ी ने कहा कि इस जघन्य घटना को लेकर उस समय बिलासपुर प्रेस क्लब ने संगठनात्मक स्तर पर आवाज उठाई थी और हाई कोर्ट तक भी प्रयास किए गए थे। उन्होंने कहा कि यह मामला आज भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली एवं पूर्व सचिव दिलीप यादव ने भी स्वर्गीय सुशील पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार अखिल वर्मा, प्रियंक परिहार, मनीष त्रिपाठी, रवि शुक्ला,श्याम पाठक, जितेंद्र थवाईत, दीपक देवांगन, राहुल ठाकुर, जे.पी. अग्रवाल, संजीव सिंह, जियाउल्लाह खान, संजय यादव, सतीश मिश्रा, विशाल झा, अमन पांडेय, उदय सिंह ठाकुर, मनीष पाल, दिव्यांशु साहू, पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व सहसचिव रमेश राजपूत, गोपी डे, नरेंद्र सिंह ठाकुर, राजा खान, सुरेश खरे, मनोज दुबे, आलोक अग्रवाल, रवि शुक्ला, हीरालाल वैष्णव, चंद्रकुमार निर्णेजक, मोहम्मद इसराइल (बबलू), विनोद सिंह ठाकुर, लोकेश वाघमारे, उषा सोनी, गुड्डा सदाफले, ललित गोपाल, करण आदिले, चीकू गंधर्व, शाहिद अली, भारती यादव सहित प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय सुशील पाठक को एक कर्मठ, निर्भीक और जुझारू पत्रकार के रूप में स्मरण किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS