Explore

Search

January 31, 2026 1:03 pm

भाजयुमो नेता अंकित पाल बने जिला उपाध्यक्ष

बिलासपुर।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए युवा नेता अंकित पाल को भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति को जमीनी स्तर पर सक्रिय और समर्पित युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की नीति के रूप में देखा जा रहा है।

अंकित पाल इससे पूर्व भाजयुमो में मंडल अध्यक्ष तथा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। सिरगिट्टी–तिफरा मंडल अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रियता, अनुशासन और निरंतर मेहनत को देखते हुए नेतृत्व ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

अंकित पाल ने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की जहां वे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तीन बार बिलासपुर नगर उपाध्यक्ष कार्यालय मंत्री, महाविद्यालय प्रमुख, केरल यात्रा जिला प्रमुख एवं सदस्यता प्रभारी सहित विभिन्न दायित्वों पर रहे। इस दौरान उन्होंने छात्रहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कई बार आंदोलन और प्रदर्शन में भाग लिया।

संगठनात्मक सक्रियता के साथ-साथ अंकित पाल सामाजिक और सेवा कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं। वे गरीबों मजदूरों किसानों एवं महिलाओं से जुड़े मामलों में सहयोग के लिए जाने जाते हैं। धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी से युवाओं के बीच उनकी पहचान एक सक्रिय और मिलनसार कार्यकर्ता के रूप में बनी है।

अंकित बिल्हा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के करीबी समर्थकों में गिने जाते हैं। संगठनात्मक कार्यक्रमों और चुनावी अभियानों में उनकी भूमिका को लगातार सराहा गया है।

युवाओं में मजबूत पकड़

शिक्षा रोजगार खेल तथा सामाजिक आयोजनों से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता के कारण अंकित पाल का युवाओं से सीधा जुड़ाव रहा है। भाजयुमो के विभिन्न अभियानों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाकर उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान की है।

शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार

अपनी नियुक्ति पर अंकित पाल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक सहित भाजपा प्रदेश व जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरते हुए युवाओं के बीच पार्टी की विचारधारा और सरकार की नीतियों को मजबूती से पहुंचाने का कार्य करेंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS