Explore

Search

December 21, 2025 3:29 am

विजय की पहल रंग लाई मोपका- सेंदरी बायपास में लगा कैमरा आरटीओ ने किया बंद, चालान माफी की भी मांग

बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी की पहल के बाद मोपका–सेंदरी बायपास सड़क पर लगाए गए यातायात निगरानी कैमरे को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने बंद कर दिया है। विजय केशरवानी द्वारा इस संबंध में आरटीओ को पत्र लिखकर कैमरा बंद करने की मांग की गई थी। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र से शहर की ओर आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों पर कैमरे के माध्यम से भारी-भरकम ई-चालान लगाए जा रहे थे। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए विजय केशरवानी ने यह मुद्दा उठाया था।

परिवहन आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई

विजय केशरवानी के पत्र के बाद आरटीओ कार्यालय ने परिवहन आयुक्त से मार्गदर्शन मांगा। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर मोपका–सेंदरी बायपास में लगाए गए कैमरे को बंद कर दिया गया। आरटीओ ने इस संबंध में विजय केशरवानी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कैमरा बंद किया गया है तथा प्राप्त शिकायतों पर भी कार्यवाही की जा रही है।

ग्रामीणों पर पड़ रहा था आर्थिक बोझ

आरटीओ कार्यालय के सामने मोपका–सेंदरी बायपास मार्ग पर लगाए गए कैमरे के माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघन के आधार पर ई-चालान जारी किए जा रहे थे। कई मामलों में हजारों रुपये तक की पेनाल्टी ग्रामीणों को भेजी गई। चालान की प्रतियां पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ-साथ डाक के माध्यम से भी भेजी जा रही थीं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी थी।

चालान माफी की भी मांग

विजय केशरवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आरटीओ से मुलाकात कर मांग की कि जब तक मोपका–सेंदरी बायपास सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक कैमरों को बंद रखा जाए। साथ ही अब तक काटे गए ई-चालानों की पेनाल्टी माफ किए जाने की भी मांग रखी गई। विजय ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो इस विषय में राज्य सरकार से भी मांग की जाएगी।

घर में खड़ी गाड़ियों का भी कटा चालान

विजय केशरवानी ने आरोप लगाया कि कुछ मामलों में घर में खड़ी गाड़ियों के भी चालान काटे गए, जिससे लोगों को मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया।

बेलतरा विधानसभा की सड़कों की स्थिति पर सवाल

विजय केशरवानी ने कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हैं, विशेषकर मोपका–सेंदरी बायपास की स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में ग्रामीणों को पहले ही आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और ऊपर से ई-चालान के जरिए परेशान किया जाना न्यायसंगत नहीं है। कांग्रेस आम जनता के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।आरटीओ से हुई मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में बेलतरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, बेलतरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धनज्य सिंह ठाकुर, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव, पार्षद सुनील सोनकर, मोहन श्रीवास, पूर्व पार्षद मनीष गढ़ेवाल, रामप्रकाश साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS