Explore

Search

July 20, 2025 6:36 pm

Advertisement Carousel

कलेक्टर ने किया आदिवासी बहुल ग्रामों का सघन दौरा,पीएम जनमन योजना हितग्राही चंदन बैगा के आवास का किया अवलोकन

बिहान दीदियों के साथ गोठान में किया पौधारोपण बिछी खोंधरा जलाशय का किया निरीक्षण

बिलासपुर ।जिले के कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल कोटा विकासखंड के कई सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांवों का सघन दौरा किया। उन्होंने इस दौरान पीएम जनमन योजना के हितग्राही बैगा आदिवासी परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने उनके नए बने पीएम जनमन आवास का मुआयना भी किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी साथ थे।

कलेक्टर ने रिंगवार, पीपरपारा, बाँसाझाल, कंचनपुर, आदि ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने बाँसाझाल में चंदन बैगा, चंद्रभान और झंगलू बैगा के घर पहुंचे। हाल ही में उन्होंने नए बने पीएम जनमन आवास में गृह प्रवेश किया है। चंदन बैगा ने कलेक्टर को बताया कि इसके पहले मिट्टी की झोपड़ीनुमा मकान में रहते थे। हम तीनों भाइयों के लिए अलग अलग मकान मोदी सरकार ने दिए हैं। उन्हें सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है।

कलेक्टर ने उनसे आत्मीय चर्चा की और बच्चों को कल 16 जून से खुल रहे स्कूल में भेजने का आग्रह किया। पीपरपारा में भी उन्होंने अनिता अगरिया के नए पीएम आवास का अवलोकन किया। श्री अग्रवाल ने पीपरपारा की बिहान महिला समूहों को भेंट दी। उनकी गतिविधि की जानकारी ली। फिलहाल महिलाएं गांव में कचरा प्रबंधन के काम में लगी हुई है। उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए जिला पंचायत सीईओ को अन्य कोई कारोबार से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने इस गांव में जल संरक्षण के लिए स्थल निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग की बिछी खोंधरा जलाशय भी देखा। जलाशय में बूंद भर भी पानी नहीं है। उन्होंने इसमें पानी भरे रहे, ऐसे कोई उपाय के बारे में ग्रामीणों से चर्चा किया।

कलेक्टर ने इसके आगे कंचनपुर के गोठान में बिहान दीदियों के साथ वृक्षारोपण किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गोठान में लगभग 2 हजार पौधे लगाने की तैयारी कर ली गई है। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने आम के पौधे लगाए। और पूरे परिसर को देखरेख के लिए बिहान दीदियों को सौंप दिए। भविष्य में इन पेड़ों से मिलने वाले लाभ के हकदार भी यही महिलाएं होंगी। एसडीएम नितिन तिवारी, उप संचालक वेटेरिनरी डॉक्टर रघुवंशी, तहसीलदार भगत, एपीओ प्रवीण लथारे सहित बिहान की दीदियां और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS