Explore

Search

January 25, 2026 7:16 pm

परीक्षा पे चर्चा एवं पराक्रम दिवस के तहत केंद्रीय विद्यालय वर्धा में विविध कार्यक्रम आयोजित

वर्धा।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय वर्धा में परीक्षा पे चर्चा के 9वें संस्करण के अंतर्गत विविध शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

आयोजन के अंतर्गत स्वदेशी संकल्प दौड़ स्वदेशी खेल वंदे मातरम् गीत-गायन मीम निर्माण, परीक्षा विषयक नुक्कड़ नाटक विद्यार्थी एंकर वार्तालाप योग ध्यान कविता पाठ गीत एवं पोस्टर निर्माण जैसी गतिविधियाँ कराई गईं। इन क्रियाकलापों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंतिम दिन एनसीईआरटी द्वारा विकसित मॉड्यूल ऑपरेशन सिंदूर विषय पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें वर्धा जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी विषयक मॉड्यूल वितरित किए गए।विद्यालय के प्राचार्य यतेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सतत परिश्रम के लिए प्रेरित किया।

इसी क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक अमरेश कुमार शुक्ल ने नेताजी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए उनके अदम्य साहस, पराक्रम, कुशल नेतृत्व, राष्ट्रप्रेम तथा भारतीय राष्ट्रीय सेना के गठन में उनके योगदान की जानकारी विद्यार्थियों को दी।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन कर्तव्य निष्ठा एवं राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास करना रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS