Explore

Search

January 26, 2026 12:09 pm

जशपुर के 22वें पुलिस अधीक्षक बने आईपीएस डॉ. लाल उमेद सिंह, संभाला कार्यभार

जशपुरनगर।जशपुर जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के रूप में डीआईजी एवं एसएसपी आईपीएस डॉ. लाल उमेद सिंह ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे जशपुर जिले के 22वें पुलिस अधीक्षक बने हैं।

छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2026 को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। उक्त आदेश के परिपालन में 25 जनवरी 2026 को डॉ. लाल उमेद सिंह ने जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभाला।

डॉ. लाल उमेद सिंह इससे पूर्व रायपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे। वे वर्ष 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। उनके कार्यभार ग्रहण करने से जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की अपेक्षा जताई जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS