Explore

Search

January 25, 2026 3:01 pm

हावड़ा-मुंबई मेल से अंतर्राज्यीय तस्करी का खुलासा ऑपरेशन नार्कोस के तहत नागपुर मंडल में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 60.750 किलो गांजा जब्त

30.37 लाख रुपये की कीमत का गांजा जप्त ,दो तस्कर गिरफ्तार ,आरपीएफ ने की अपील स्टेशन परिसर में लावारिस या संदिग्ध बैग अथवा सामान दिखाई दे तो करे आरपीएफ रेलवे कर्मचारियों टीटीई या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर काल

नागपुर। रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ नागपुर मंडल द्वारा ऑपरेशन नार्कोस के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12810 से 60.750 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 30.37 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई मुनव्वर खुर्शीद महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के निर्देश पर तथा दीप चंद्र आर्य मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में की गई। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेल गाड़ियों एवं रेल परिक्षेत्र में प्रतिबंधित मादक पदार्थों शराब एवं तंबाकू उत्पादों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर को 22 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर खात से नागपुर के मध्य ट्रेन की जांच की गई। जांच के दौरान कोच संख्या ए-1 में बर्थ संख्या 01 और 06 के नीचे रखे चार पिट्ठू बैग और दो ट्रॉली बैग संदिग्ध पाए गए। तलाशी लेने पर बैगों में गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ।

पूछताछ में उक्त बैगों पर यात्रा कर रहे दो यात्रियों ने स्वीकार किया। आरोपियों की पहचान चंदेश्वर पासवान (41), निवासी रोहतास जिला, बिहार तथा बिक्की कुमार (19) निवासी रोहतास जिला, बिहार के रूप में हुई है। दोनों ने गांजे का अवैध परिवहन करना स्वीकार किया।

समस्त वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद दोनों आरोपियों को बरामद मादक पदार्थ सहित अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी इतवारी के सुपुर्द किया गया। इस संबंध में अपराध क्रमांक 02/2026 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii) एवं 29 के अंतर्गत 23 जनवरी 2026 को प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि रेल गाड़ियों स्टेशनों अथवा स्टेशन परिसर में कोई लावारिस या संदिग्ध बैग अथवा सामान दिखाई देने पर तुरंत आरपीएफ रेलवे कर्मचारियों टीटीई या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS