Explore

Search

January 25, 2026 7:22 pm

हिंदी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा करेंगी ध्वजारोहण

वर्धा, 25 जनवरी 2026। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार, 26 जनवरी 2026 को प्रातः 9:30 बजे वाचस्पति भवन प्रांगण में कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के उपरांत कुलपति विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करेंगी।

ध्वजारोहण समारोह से पूर्व कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा गांधी हिल्स स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा समता भवन में स्थापित बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण शिक्षकेतर अधिकारी कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।

साथ ही विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र कोलकाता एवं प्रयागराज तथा सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी मराठी भाषा एवं तत्त्वज्ञान अध्ययन केंद्र, रिद्धपुर में भी ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS