Explore

Search

February 5, 2025 10:36 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

विकसित भारत में युवाओं की भूमिका” को लेकर वनवासी विकास समिति की संगोष्ठी रविवार को

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह, आरएसएस के प्रांत सह प्रचारक नारायण नामदेव के अलावा विधायक सहित अन्य अतिथि रहेंगे मौजूद।

बिलासपुर। विकसित भारत में युवाओं की भूमिका” को लेकर रविवार को दयालबंद गुरुनानक स्कूल के महाराजा रंजीत सिंह सभागृह में वनवासी विकास समिती द्वारा युवाओं के बीच गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।इस संगोष्ठी में प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों के विचार और मार्गदर्शन लोगो को प्राप्त होगा। बिलासपुर प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए वनवासी विकास समिति के नगर अध्यक्ष आनंद राव महाडिक,संयोजक अनमोल कुमार झा,

नगर सचिव डॉ सुरेंद्र देवांगन सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि आज भारत 65 करोड़ युवाओं के साथ विश्व का सबसे बड़ा युवा देश है। आज भारत में कौशल विकास तीव्र गति से हो रहा है। ऐसे में आज के युवाओं को इस संगोष्ठी में भाग लेकर अपना भविष्य तथा भारत के भविष्य को संवारने के लिए वैचारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर है। विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से सम्पूर्ण भारत का विश्व पटल में विश्व गुरू बनने के लिए युवाओं की भूमिका तथा स्वामी विवेकानंद जी के भविष्य के भारत में युवाओं की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है इन विषयों पर चर्चा होगी।

समिति के संयोजक अनमोल कुमार झा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष किरण देव सिंह मौजूद रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक नारायण नामदेव विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला के अलावा अतिथि के रूप में युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर विशेष रूप से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री झा ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और यही बात युवाओं को इस संगोष्ठी के माध्यम से बताना है कि आगे इस देश को और आगे किस तरह से ले जाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के संकट के कारण थमी इस तरह की संगोष्ठी को फिर से शुरू किया गया है। बिलासपुर के इस आयोजन के जरिए फिर से लोगों के बीच ले जाया जा रहा है।
समिति के पदाधिकारियों ने इस संगम में शामिल होकर अपने सपनों को साकार करने में जो मार्गदर्शन और विचार प्राप्त हो उसे स्वीकार करने का आग्रह किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर के युवाओं का शासकीय सेवाओं के साथ-साथ और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान कौशल को बढ़ाना है, इसलिए यह संगम हर दृष्टिकोण से युवाओं के लिए हितकर है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts