प्रभारी आशीष सिंह ने ली किसान जवान संविधान सभा की तैयारी बैठक जांजगीर में ,भारी संख्या में पहुंचने की अपील
बिलासपुर।कांग्रेस पार्टी द्वारा 7 जुलाई को प्रस्तावित किसान-जवान-संविधान आमसभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आमसभा के बिलासपुर प्रभारी एवं पूर्व मंत्री-विधायक उमेश पटेल ने की।
उमेश पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह आमसभा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हो रही है और यह हर कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए गर्व और उत्तरदायित्व का विषय है। उन्होंने कहा कि भले ही यह समय खेती-किसानी का है फिर भी कांग्रेसजन स्वस्फूर्त रूप से सभा में शामिल होंगे क्योंकि यह लोकतंत्र की रक्षा का सवाल है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में सरकार ने देश को हर मोर्चे पर कमजोर किया है। किसान-जवान-संविधान आमसभा इसलिए आवश्यक है क्योंकि यही तीन स्तंभ लोकतंत्र की नींव हैं और इन्हें व्यवस्थित रूप से कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इन मूल तत्वों की रक्षा नहीं की गई तो देश लोकतंत्र से राजतंत्र की ओर बढ़ जाएगा जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का अपमान होगा।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि आमसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रभारी सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसजन 7 जुलाई को सुबह 9:30 बजे रायपुर में उपस्थित रहें। बिलासपुर जिले के कार्यकर्ता काफिले के रूप में सभा स्थल जाएंगे।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समन्वय के लिए संबंधित प्रभारियों ने बैठकों का आयोजन कर लिया है। जिले से लगभग 1,000 वाहनों के काफिले का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक वाहन पर कांग्रेस का आधिकारिक स्टिकर लगाया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज उमेश पटेल द्वारा की गई। सभी वाहनों के नंबर कल दोपहर 12 बजे तक प्रभारी को सौंपे जाएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह पूर्व सांसद इंग्रिड मैक्लीउड पूर्व महापौर रामशरण यादव पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संगठन पदाधिकारी महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस सेवादल एनएसयूआई, अनुसूचित जाति विभाग पिछड़ा वर्ग विभाग एवं अन्य अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।उक्त जानकारी शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने दी ।
प्रभारी आशीष सिंह ने ली किसान जवान संविधान सभा की तैयारी बैठक जांजगीर में भारी संख्या में पहुंचने की अपील

इधर जांजगीर चांपा में प्रभारी आशीष सिंह ने आगामी 7 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य में सुबह 11बजे से राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाले किसान जवान संविधान सभा को सफल बनाने जिले के विधायक पूर्व विधायक गणों, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, संगठन के जिला पदाधिकारी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ली ।उक्त कार्यक्रम में कांग्रेसजनो से अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति देकर भागीदारी निभाने के लिए राघवेन्द्र कुमार सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष व विधायक अकलतरा, रमेश पैगवार कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ,ब्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा, श्रीमती शेषराज हरबंश विधायक पामगढ़, बालेश्वर साहू विधायक जैजैपुर सहित वरिष्ठ नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से अपील की ।

प्रधान संपादक