बिलासपुर: मस्तूरी क्षेत्र के टिकारी गांव में रविवार रात एक गंभीर घटना हुई। मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डायल 112 के आरक्षक अविनाश कश्यप से स्थानीय व्यक्ति जितेश सांडे ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।





घटनाक्रम के अनुसार, आरक्षक कश्यप जब मारपीट की सूचना की जांच करने पहुंचे तो स्थानीय महिला सकिना सांडे से बात कर रहे थे। तभी जितेश सांडे वहां पहुंचा और आरक्षक के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा। उसने आरक्षक को डराने-धमकाने की कोशिश की और गांव से जाने को कहा।
घटना की सूचना मिलने पर मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जितेश सांडे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।




रवि शुक्ला
प्रधान संपादक