Explore

Search

December 6, 2025 12:39 pm

कांग्रेस विधायक इन्द्र कुमार साव रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए

परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के कांग्रेस विधायक इन्द्र कुमार साव रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
भाटापारा: परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के कांग्रेस विधायक इन्द्र कुमार साव रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा मोड़ पर उनकी कार को कोयला लदे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में विधायक इन्द्र कुमार साव के परिवार के छह सदस्य सहित नौ लोग घायल हुए हैं। विधायक को मामूली रूप चोट आई है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, म्योरपुर में भर्ती कराया गया, जहां दो को प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाजबके बाद विधायक परिजन को लेकर भाटापारा के लिए रवाना हुए.


हादसे में आरंगपानी गांव निवासी ट्रक चालक तेजनारायण गोंड भी घायल हुआ है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
विधायक इन्द्र कुमार साव सुबह पत्नी प्रतिमा व बेटियों श्रुति, स्वाति, रिश्तेदारों मधुरिमा, सरस्वती और पीएसओ तोकेश्वर यादव के साथ कुंभ स्नान के लिए महिंद्रा एसयूवी कार से बलरामपुर से प्रयागराज के लिए चले थे। कार द्वारिका साहू चला रहा था. द्वारिका ने बताया कि सुबह करीब दस बजे नधिरा मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक चालक ने ओवरटेक के चक्कर में नियंत्रण खो दिया और उनकी कार से सामने से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिंसा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


एयरबैग के कारण बची जान
कार में लगे एयर बैग खुल जाने से विधायक साव सहित उनके परिवार के सदस्यों की जान बच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS