Explore

Search

October 16, 2025 3:16 am

नारायणपुर डीआरजी ने देशी ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में जब्त की सामग्री


नारायणपुर। सुरक्षा बलों को सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरगेनार-गुमचुर के बीच जंगल में नक्सलियों द्वारा रखे गए बीजीएल सेल 01 नग, तीर बम 15 नग, देशी ग्रिनेड 01 नग, 03 बंडल बिजली वायर, 08 नग नक्सल साहित्य, कुकर, टिफिन सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सल दैनिक सामग्री मिला। भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त करने में नारायणपुर डीआरजी को सफलता मिली है।

नारायणपुर जिले के थाना सोनपुर कैंप मसपुर के ग्राम हिरगेनार-गुमचुर व आसपास के क्षेत्रों में नक्सल संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कैंप मसपुर से 11.01.2025 को सुरक्षा बल एरिया डॉमिनेशन पर रवाना हुए थे।

सर्चिंग गश्त के दौरान 11.01.2025 को ग्राम हिरगेनार-गुमचुर के बीच जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों को नक्सली वर्दी शर्ट 02 नग, पैंट 01 नग, बीजीएल सेल 01 नग, रेडियों छोटा 01 नग, पोच 01 नग, पिट्ठू 02 नग, पटासी 01 नग, नक्सल साहित्य 08 नग, सोलर प्लेट 01 नग, देशी ग्रिनेड 01 नग, तीर बम 15 नग, बिजली वायर 03 बंडल, कुकर, टिफिन, सोल प्लेट सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री मिला। सभी सामग्री की जब्ती बनाई गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS