राहुल की रिपोर्ट
बिलासपुर। महमंद क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 के फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। बाल और बेट के बीच ना केवल संघर्ष दिखाई दिया वरन उसी अंदाज में फिल्डर्स फिल्डिंग करते वक्त अपना सबकुछ दांव पर लगाते नजर आए। आरके ब्लास्टर्स बिलासपुर और महाकाल तोरवा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।

रोमांचक मुकाबले में आरके ब्लास्टर्स बिलासपुर ने शानदार जीत दर्ज की। चैंपियन टीम का ओवरआल प्रदर्शन शानदार रहा। बेट और बाल के साथ ही फिल्डिंग में भी खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच देखने आए दर्शकों को खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया। चैंपियन और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। अपने प्रदर्शन और खेल प्रतिभा के दम पर फाइनल मुकाबला देखने आए दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को निराश नहीं किया। पूरे समय फाइनल का लुत्फ उठाते नजर आए दर्शक और खेल प्रेमी।

पुरस्कार वितरण में दर्शकों ने क्रिकेटरों का बढ़ाया उत्साह
रोमांचक फाइनल मुकाबला के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान दर्शकों ने नवोदित क्रिकेटरों का जमकर उत्साहवर्धन किया। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया।

फाइनल मुकाबला का ऐसा रहा परिणाम
विजेता- आर के ब्लास्टर्स बिलासपुर
उपविजेता- महाकाल तोरवा
फाइनल मैन ऑफ मैच- अविजित देबनाथ
मैन ऑफ सीरीज- हरप्रीत सैनी
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- अमन शॉ
बेस्ट बालर -शिखर चतुर्वेदी

Author: Ravi Shukla
Editor in chief