बिलासपुर।एसईसीएल में बुधवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत वॉकथॉन का भव्य आयोजन किया गया। वसंत विहार मुख्यालय से रवाना हुई इस रैली में सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश पूरे जोशो-खरोश के साथ दिया।
रैली को एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन निदेशक तकनीकी संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास निदेशक तकनीकी-योजना-परियोजना रमेश चन्द्र महापात्र तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी सीवीओ हिमांशु जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यालय से शुरू हुई रैली रविन्द्र भवन वसंत विहार में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच समाप्त हुई। वॉकथॉन के दौरान प्रतिभागी सतर्क भारत–समृद्ध भारत ईमानदारी है हमारी पहचान जैसे नारों से शहर में जागरूकता का माहौल बनाते दिखे।
कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के संदेशों का वाचन किया गया।

इस अवसर पर सीएमडी दुहन ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा केवल गलत कार्य करना ही भ्रष्टाचार नहीं है बल्कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन न करना भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।

उन्होंने सतर्कता विभाग के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम जन-जन तक ईमानदारी और पारदर्शिता का संदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
प्रधान संपादक





