Explore

Search

October 30, 2025 4:07 am

मस्तूरी में गोलीकांड के बाद पुलिस की तत्परता- एसएसपी रजनेश सिंह ने खुद संभाला मोर्चा, संदिग्धों से पूछताछ जारी ,जल्द होगा का खुलासा

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम गोली चलने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। तीन नकाबपोश हमलावरों ने किरारी निवासी राजू सिंह और चंद्रशेखर सिंह पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।

क्या कहा एसएसपी रजनेश सिंह ने

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने कहा कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस का मानना है कि मामला पूर्व रंजिश या सुपारी किलिंग से जुड़ा हो सकता है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं, जो मस्तूरी समेत आस-पास के इलाकों में लगातार दबिश दे रही हैं।

मस्तूरी क्षेत्र पूर्व में अपराध घटनाओं के लिए चर्चित रहा है, लेकिन इस बार पुलिस की फुर्ती और सख़्त कार्रवाई ने जनता में भरोसा बढ़ाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एसएसपी के मौके पर पहुंचने और तुरंत नाकेबंदी कराने से स्पष्ट है कि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से की अपील ,जल्द होगा खुलासा

अफवाहों पर ध्यान न दें घटना से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।पुलिस की टीमें सीसीटीवी और आसपास के क्षेत्रों के फुटेज खंगाल रही हैं, साथ ही सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन की जा रही है। कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

आम जनता का मानना है कि मस्तूरी जैसी घटनाएं भले ही चिंता का विषय हों, लेकिन जिस तत्परता और नेतृत्व क्षमता के साथ एसएसपी रजनेश सिंह ने मोर्चा संभाला है, उससे यह साफ है कि बिलासपुर पुलिस अपराध पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। जनता का भरोसा कायम रखना पुलिस की प्राथमिकता है और इस दिशा में यह कदम सराहनीय है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS