बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र के ग्राम मोहभट्ठा में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। सभा के लिए 55 एकड़ के खुले मैदान को चुना गया है, जहां सुविधाओं को विकसित करने का काम जारी है।

प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए शुक्रवार को संभागायुक्त महादेव कावरे और आईजी संजीव शुक्ला ने अधिकारियों की टीम के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
तेज हुईं तैयारियां, मैदान समतलीकरण शुरू

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभा स्थल पर हेलीपेड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था जैसी अहम जरूरतों पर विचार-विमर्श किया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल बुलडोजर लगाकर मैदान का समतलीकरण शुरू कर दिया गया।
दो घंटे तक किया निरीक्षण

अधिकारियों ने दो घंटे तक सभा स्थल के हर हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एवं आयोजन के नोडल अधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, एसडीएम बजरंग वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री की आमसभा को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं, ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief