बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के जलसो नहरीभाठा में एक युवक ने अपनी पत्नी को विवाद के बाद मायके भेज दिया। जब पत्नी अपने भाई के साथ कपड़े लेने ससुराल पहुंची, तो पति ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। इसके बाद महिला ने फोन कर अपने मामा को बुलाया। जब मामा ने युवक को समझाने की कोशिश की, तो उसने अपने भाई के साथ मिलकर मामा की भी पिटाई कर दी। मामले की शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रतनपुर थाना क्षेत्र के परसदा गांव निवासी राकेश दर्वे बढ़ई हैं। उनकी भांजी साधना सूर्यवंशी की शादी जलसो नहरीभाठा निवासी जयप्रकाश सूर्यवंशी से हुई थी। राकेश ने बताया कि करीब 15 दिन पहले किसी बात पर जयप्रकाश और साधना के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद जयप्रकाश ने साधना को मायके छोड़ दिया और खुद घर लौट आया।
बुधवार को साधना अपने भाई के साथ कपड़े लेने ससुराल पहुंची। वहां जयप्रकाश ने उसे अपशब्द कहे और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद साधना ने फोन कर अपने मामा राकेश को इसकी जानकारी दी। जब राकेश नहरीभाठा पहुंचे और दामाद को समझाने लगे, तो जयप्रकाश ने अपने भाई के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी।
मारपीट में घायल राकेश दर्वे ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जयप्रकाश और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief