एसएसपी जशपुर ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किया पुरस्कृत ,पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की




जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन तलाश के तहत बीते एक माह में 110 गुमशुदा लोगों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया गया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने यह अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन खोजबीन की गई, जिसमें बगीचा थाना क्षेत्र से सर्वाधिक 26 और पत्थलगांव से 22 गुमशुदा व्यक्तियों को तलाशा गया। इन थानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है।



पुलिस ने बताया कि गुम व्यक्तियों में से कई को राज्य के भीतर विभिन्न जिलों से जबकि कुछ को मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों से भी बरामद किया गया। एक मामले में महिला अपने पति की शराबखोरी और प्रताड़ना से तंग आकर देवास (म.प्र.) चली गई थी, जिसे ढूंढकर लाया गया।

जशपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से हजारों मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर सुराग जुटाए। कुछ मामलों में व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से संपर्क कर व्यक्तियों की बरामदगी सुनिश्चित की गई।
अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2000 से 31 मई 2025 तक जिले में कुल 371 व्यक्ति (महिला-244, पुरुष-127) लापता हुए थे, जिनमें से अब तक 82 (महिला-76, पुरुष-6) को बरामद किया गया है। जून 2025 में दर्ज हुए 28 नए मामलों (महिला-19, पुरुष-9) में से 27 लोगों को तलाश लिया गया।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान के दौरान की गई बरामदगी इस प्रकार है बगीचा: 25, पत्थलगांव: 22, फरसाबहार: 10, सिटी कोतवाली जशपुर: 08, कुनकुरी: 08, बागबहार: 08, कांसाबेल: 06, तुमला: 03, दुलदुला व सन्ना: 02-02, उपरकछार, दोकड़ा, कोतबा, नारायणपुर: 02-02, लोदाम, कोल्हेझरिया, आस्ता, पण्डरापाठ: 01-01।
इस बीच पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की गई है जिसके तहत गुमशुदा बच्चों की तलाश की जाएगी। अभियान के पहले ही दिन जशपुर पुलिस को दो बच्चों को तलाशने में सफलता मिली।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, ऑपरेशन तलाश के तहत जशपुर पुलिस ने राज्य और राज्य के बाहर से 110 गुम लोगों को ढूंढ निकाला है। जुलाई माह भर चलने वाले ऑपरेशन मुस्कान के जरिए अधिक से अधिक गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलाने का प्रयास किया जाएगा।

प्रधान संपादक