रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्री के पास मंगलवार सुबह करीब 5 बजे रॉयल ट्रेवल्स की बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, तभी हाईवे पर सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।




पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अजहर अली (30) पिता इकबाल अली, निवासी सरगीपाल, कोंडागांव, बलराम पटेल (46) पिता मनीराम पटेल, निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर और बरखा ठाकुर (31) पति डॉ. बीजेंद्र ध्रुव, निवासी ग्राम गुरूडीह, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में धनीराम सेठिया (30), निवासी अनार, थाना लोहारीगुड़ा, जगदलपुर, गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49), निवासी पंप हाउस कॉलोनी, कोरबा, तीजन यादव (23), निवासी अशालनार, थाना कोंडागांव, भूषण निषाद (21), निवासी भवानीपुर, थाना गीतपूरी, बलौदा बाजार, सुमन देवी (60), निवासी जमालपुर, मुंगेर, बिहार हाल निवासी जगदलपुर, और संध्या कुमार (30), निवासी हाउसिंग बोर्ड, थाना बोधघाट, जगदलपुर शामिल हैं। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने तत्काल नियंत्रित किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार तेज थी और सामने से आ रहे वाहन से अचानक भिड़ंत हो गई। हालांकि हादसे के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।




प्रधान संपादक