चिकित्सा सेवा ही मानव सेवा, डॉक्टर के बिना जीवन अधूरा- जावेद




डॉक्टर्स डे के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के द्वारा शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों का उनके चिकित्सा सेवा में योगदान के लिए सम्मान किया गया। 15 से अधिक डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह श्रीफल साल से सम्मानित सम्मानित कर चिकित्सा सेवा में उनके योगदान के लिए बधाईदी। डॉक्टर्स डे पर आज डा अनीश आकबानी, , आलोक कश्यप ,डॉक्टर मोहसिन सिद्दीकी , डॉ संतोष गेमनानी ,डॉ समर्थ शर्मा, डॉ इरम कादरी, असलम अंसारी, डॉ कृपा यादव ,अंकित खटराल ,डॉ निताशा सोनी ,डॉ अमित सोनी, डॉ हरविंन कौर , डॉ सोफिया सुल्ताना का शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन,नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह, श्री फल व साल से सम्मान किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा है कि आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर हम सबको स्वस्थ जीवन देने वाले और कई बार विषम परिस्थिति में जटिल ऑपरेशन करके हमारी जान बचाने वाले डॉक्टर का सम्मान करके बहुत खुशी हो रही है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिले के सभी डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा है की सही मायने में चिकित्सा सेवा मानव सेवा है। चिकित्सा के बिना मानव जीवन अधूरा है। बच्चों के जन्म से लेकर अंतिम सांस तक हमें जीवन में डॉक्टरों की जरूरत पड़ती है। हमें गंभीर बीमारी तथा जटिल अवस्था में हमें डॉकटरों के इलाज से ही राहत मिलती है। शहर के डॉक्टरों ने चिकित्सा सेवा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है और अब हमें गंभीर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता । बिलासपुर में ही अब बड़े-बड़े चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कांग्रेस पार्षद दल के नेता, निगम के प्रतिपक्ष भारत कश्यप ने भी डॉक्टर से के अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिले के डॉक्टरों को बधाई दी है उनका सम्मान किया है और कहा की डॉक्टर के बिना आज जीवन भी अधूरा है । आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन की अगवाई में शहर के 15से अधिक डॉक्टर को सम्मानित किया गया । डॉक्टर्स का सम्मान करने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, भरत कश्यप, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा धितेश, पार्षद शहजादी कुरैशी, शेख निजामुद्दीन , रामा शंकर बघेल, आसिफ खान विनय वैदै, अयाज खान, हिमांशु कश्यप, रमजान गौरी ,रिजवान खान के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।




प्रधान संपादक