जशपुर। बगीचा क्षेत्र के ग्राम कुहापानी से बकरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को जशपुर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर अंबिकापुर के दरिमा चौक से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी और खरीदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बकरियों को जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुहापानी निवासी सुरेश तिग्गा ने बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 जून की शाम वह अपनी बकरियों को चरा रहा था, तभी एक ग्रे कलर की कार से पांच युवक उतरे और उसकी दो बकरियों को उठाकर भाग गए। पीड़ित ने कार का नंबर नोट कर पुलिस को बताया।




पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस को कार की लोकेशन बटईकेला-नकना के पास मिली। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर बगीचा पुलिस की टीम ने अंबिकापुर की ओर भाग रही कार का पीछा किया और थाना मणिपुर की पुलिस से सहयोग लेकर दरिमा चौक पर घेराबंदी की। कार समेत आरोपी अजीत पैंकरा (22), निवासी सुलपारा, सीतापुर को पकड़ लिया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने चोरी की बात कबूल की और अपने अन्य साथियों के नाम बताए। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आरोपी आशीष केरकेट्टा (20), अंकित तिग्गा (20) तथा चोरी की बकरी खरीदने वाले नूअल्ला खान (42) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो बकरी भी जब्त की गई है। गिरोह के दो फरार सदस्यों की तलाश जारी है।




प्रधान संपादक