जशपुर। जिले की पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे अपहरण, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के आरोपीको गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जशपुर पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत की गई। इसका नेतृत्व एसएसपी शशि मोहन सिंह कर रहे हैं।




पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कमलेश यादव वर्ष 2018 से फरार था। उसके खिलाफ पंडरापाठ पुलिस चौकी में अपहरण, मारपीट और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज था।




पीड़ित संत कुमार ने 29 सितंबर 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी एक युवती से प्रेम संबंध थे और दोनों आपसी सहमति से घर से भाग गए थे। कुछ समय गौरेला-पेंड्रा और फिर रांची में रहने के बाद दोनों वापस पंडरापाठ क्षेत्र के एक गांव में लौटे, जहां 29 सितंबर को युवती के मामा शिवकुमार यादव व अन्य लोगों ने संत कुमार को पकड़कर पिकअप वाहन में जबरन ले जाकर बुरी तरह पीटा था। मामले में पुलिस ने पहले ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बीच कमलेश यादव फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। 29 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कमलेश ग्राम बाघिमा में देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


प्रधान संपादक