कंटीन्यूअस माईनर जैसी अत्याधुनिक तकनीक की मदद से वर्ष 2030 तक भूमिगत खदानों से 100 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य




एसईसीएल प्रवास के दूसरे दिन बैकुंठपुर क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे, चिरिमिरी क्षेत्र में नए कंटीन्यूअस माईनर, चरचा माईन में पंखाघर का किया शुभारंभ



बिलासपुर छत्तीसगढ़ । केंद्रीय कोयला और खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मंगलवार को दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल के बैकुंठपुर क्षेत्र का दौरा किया और चिरमिरी क्षेत्र की एनसीपीएच खदान में लो-हाइट कंटीन्यूअस माइनर मशीन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दुबे ने कहा कि कोयला मंत्रालय भूमिगत खदानों से उत्पादन बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को अपना रहा है और वर्ष 2030 तक भूमिगत खदानों से 100 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा, एसईसीएल की खदानों में कंटीन्यूअस माइनर जैसी तकनीक का इस्तेमाल इस दिशा में एक अहम कदम है।

राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऊर्जा क्षेत्र में हुए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में हर घर तक बिजली पहुंची है और इसमें कोयला श्रमिकों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग में महिलाएं भी बड़ी संख्या में कार्य कर रही हैं और अपनी पहचान बना रही हैं।

बैकुंठपुर पहुंचने पर दुबे का पारंपरिक सैला नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। दौरे की शुरुआत चरचा खदान परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण से हुई। इसके बाद उन्होंने चरचा माइन्स में मेन मैकेनिकल वेंटिलेटर पंखाघर का उद्घाटन किया, जो खदान के अंतिम वेंटिलेशन कनेक्शन तक स्वच्छ हवा की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और पहल के तहत मंत्री ने महिला कर्मियों के लिए बनाए गए बायो-टॉयलेट का उद्घाटन भी किया।

इसके बाद एक समारोह में दुबे ने क्षेत्र के उत्कृष्ट कर्मचारियों, विशेषकर महिला कर्मियों और ठेका श्रमिकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनकी मेहनत और समर्पण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक छोटा प्रयास है।
इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन, निदेशक तकनीकी – संचालन परियोजना एन. फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक एचआर बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन बैकुंठपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक बी.एन. झा स्थानीय विधायक भैयालाल राजवाड़े कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे सहित और अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

प्रधान संपादक