मनेंद्रगढ़। (संवाददाता प्रशांत तिवारी)खाद बीज खरीदी केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने खाद बीज खरीदी केंद्र चैनपुर का निरीक्षण किया।




जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जब खाद बीज खरीदी केंद्र पहुंचे तो वहां प्रबंधक और ऑपरेटर कोई नहीं था। जिसपर जिला अध्यक्ष ने नाराजगी वक्त करते हुए प्रबंधक से बात कि और किसान को जल्द से जल्द धान बीज उपलब्ध कराने की बात कही।श्रीवास्तव ने नाराजगी वक्त करते हुए कहा कि किसानों को धोखे में रखकर भाजपा ने उनका वोट लिया और आज किसान भाजपा सरकार की कुप्रबंधन और खरीदी केंद्रों के कर्मचारियों के मनमानी के कारण कई दिनों से चक्कर लगाने को मजबूर है।



धान बीज खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस डी एम को ज्ञापन सौंप कर खरीदी केंद्रों की अव्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए बताया कि चैनपुर में धान बीज खरीदी केंद्र ऐसी जगह संचालित किया जा रहा है जहां तक पहुंचने का कोई पक्का रास्ता नहीं जो कच्चा रास्ता है वो इतना खराब है कि यदि एक दिन बरसात हो जाए तो वहां तक पहुंच पाना असंभव है। धान बीज खरीदी केंद्रों में किसानों को बिना कोई सूचना दिए प्रबंधक और आपरेटर अनुपस्थित रहते है।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि जिन किसानों को वन अधिकार के पट्टे प्राप्त हैं उन किसानों के पट्टो को ऑनलाइन नहीं किए गए हैं ,जिससे उन किसानों को धान बीज खरीदी केंद्रों में धान बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण किसान दर-दर भटक रहे हैं साथ ही किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बताया कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण किसान को जिस समय खेतों में होना चाहिए उस समय वह धान बीज खरीदी केंद्रों के चक्कर लगा रहा है यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो जिले के सभी धान बीज खरीदी केंद्रों के खिलाफ किसानों के साथ मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी।
किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने धान बीज खरीदी केंद्रों में फैली अव्यवस्थाओं पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को धोखे में रखकर सत्ता में आ गई है अब हर समय किसानों को छलने एवं प्रताड़ित करने का काम करती है सरकार की कोई रणनीति नहीं है उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी मनमानी करते हुए किसानों को परेशान करते हैं।

प्रधान संपादक