Explore

Search

July 1, 2025 8:57 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

कांग्रेस नेताओं ने किया खाद बीज खरीदी केंद्रों में निरीक्षण, खाद बीज खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं को दूर करने, एस डी एम से मिलकर सौंपा ज्ञापन 

मनेंद्रगढ़। (संवाददाता प्रशांत तिवारी)खाद बीज खरीदी केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने खाद बीज खरीदी केंद्र चैनपुर का निरीक्षण किया। 

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जब खाद बीज खरीदी केंद्र पहुंचे तो वहां प्रबंधक और ऑपरेटर कोई नहीं था। जिसपर जिला अध्यक्ष ने नाराजगी वक्त करते हुए प्रबंधक से बात कि और किसान को जल्द से जल्द धान बीज उपलब्ध कराने की बात कही।श्रीवास्तव ने नाराजगी वक्त करते हुए कहा कि किसानों को धोखे में रखकर भाजपा ने उनका वोट लिया और आज किसान भाजपा सरकार की कुप्रबंधन और खरीदी केंद्रों के कर्मचारियों के मनमानी के कारण कई दिनों से चक्कर लगाने को मजबूर है। 

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

      

धान बीज खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस डी एम को ज्ञापन सौंप कर खरीदी केंद्रों की अव्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए बताया कि चैनपुर में धान बीज खरीदी केंद्र ऐसी जगह संचालित किया जा रहा है जहां तक पहुंचने का कोई पक्का रास्ता नहीं जो कच्चा रास्ता है वो इतना खराब है कि यदि एक दिन बरसात हो जाए तो वहां तक पहुंच पाना असंभव है। धान बीज खरीदी केंद्रों में किसानों को बिना कोई सूचना दिए प्रबंधक और आपरेटर अनुपस्थित रहते है।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि जिन किसानों को वन अधिकार के पट्टे प्राप्त हैं उन किसानों के पट्टो को ऑनलाइन नहीं किए गए हैं ,जिससे उन किसानों को धान बीज खरीदी केंद्रों में धान बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण किसान दर-दर भटक रहे हैं साथ ही किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बताया कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण किसान को जिस समय खेतों में होना चाहिए उस समय वह धान बीज खरीदी केंद्रों के चक्कर लगा रहा है यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो जिले के सभी धान बीज खरीदी केंद्रों के खिलाफ किसानों के साथ मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। 

किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने धान बीज खरीदी केंद्रों में फैली अव्यवस्थाओं पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को धोखे में रखकर सत्ता में आ गई है अब हर समय किसानों को छलने एवं प्रताड़ित करने का काम करती है सरकार की कोई रणनीति नहीं है उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी मनमानी करते हुए किसानों को परेशान करते हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS