बैटिंग साइट्स की आईडी बेचकर करते थे अवैध कमाई, चार आरोपी हिरासत में,एसएसपी ने किया खुलासा
रायपुर। रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 50 लाख 35 हजार रुपये नकद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन बैटिंग साइट्स की मास्टर आईडी और यूजर आईडी कमीशन के आधार पर उपलब्ध कराकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे।उक्त मामले का खुलासा एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने मीडिया से बातचीत में किया ।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
एसएसपी सिंह ने बताया कि आठ जनवरी को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत पाठक हॉस्पिटल रोड स्थित सिंधु भवन पार्किंग के पास एक चारपहिया वाहन में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और कार में सवार चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रितेश गोविंदानी, मोहम्मद अख्तर, विक्रम राजकोरी और सागर पिंजानी बताए। तलाशी के दौरान आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच करने पर पाया गया कि वे Allpanelexch.com, Power7777.com, Powerexch.com एवं Classicexch99.com जैसी ऑनलाइन बैटिंग साइट्स के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे।

जांच में सामने आया कि रितेश गोविंदानी और सागर पिंजानी मास्टर आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा खेलने-खिलाने वालों को आईडी उपलब्ध कराते थे, जबकि मोहम्मद अख्तर और विक्रम राजकोरी ग्राहकों को अलग-अलग आईडी उपलब्ध कराकर कमीशन के आधार पर काम कर रहे थे। चारों आरोपी मिलकर अवैध रूप से करोड़ों रुपये का लेन-देन कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50,35,000 रुपये नकद, दो लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, हुंडई टक्सन कार (CG-04-NQ-7745), पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेकबुक और कैलकुलेटर जब्त किए हैं।

जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई गई है। इसके साथ ही आरोपियों के बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये की राशि को होल्ड कराया गया है।
इस संबंध में थाना गंज में अपराध क्रमांक 06/26 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) तथा आईटी एक्ट की धारा 66(सी) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों की जानकारी भी प्राप्त हुई है, जिनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी रितेश गोविंदानी पूर्व में थाना गुढ़ियारी से बलवा तथा थाना तेलीबांधा से सट्टा प्रकरण में जेल जा चुका है, वहीं विक्रम राजकोरी पूर्व में बेमेतरा जिले में प्रतिबंधित सामग्री हुक्का के मामले में जेल निरुद्ध रह चुका है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की बदलती जीवनशैली, लगातार बड़े खर्च और विदेश यात्रा जैसी गतिविधियों पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट लगातार निगरानी रख रही थी, जिसके परिणामस्वरूप यह कार्रवाई संभव हो सकी।
गिरफ्तार आरोपी
1. रितेश गोविंदानी (32), शंकर नगर, रायपुर
2. मोहम्मद अख्तर (32), मौदहापारा, रायपुर
3. विक्रम राजकोरी (32), सुंदर नगर, रायपुर
4. सागर पिंजानी (30), अश्वनी नगर, रायपुर
प्रधान संपादक

