दुर्ग।दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूर्व में खुर्सीपार थाना क्षेत्र एवं पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं, कैप्सूल तथा सिंथेटिक चिट्टा के मामलों में कुल 13 आरोपियों एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन प्रकरणों में पुलिस द्वारा लगभग 2.5 हजार नशीली कैप्सूल, 10.7 मिलीग्राम सिंथेटिक चिट्टा, एक हुंडई वरना कार, छह मोबाइल फोन सहित कुल लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई थी।
खुर्सीपार प्रकरण
खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में नशीली कैप्सूल व टैबलेट की अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की थी। मौके से रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू एवं अरबाज खान सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से कुल 2044 नग नशीली कैप्सूल, नगद राशि, छह मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल एवं अन्य सामग्री जब्त की गई थी। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
प्रकरण में फरार आरोपी मोनू सिंह उर्फ मैना निवासी खुर्सीपार की तलाश जारी थी। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुरानी भिलाई प्रकरण
इसी प्रकार, 26 दिसंबर 2025 को पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के सिरसा भाठा इलाके में हुंडई वरना कार में सिंथेटिक हिरोईन (चिट्टा) का सेवन करते हुए कुछ व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया था। आरोपियों के कब्जे से कुल 10.7 मिलीग्राम चिट्टा, नकद बिक्री रकम, कार, मोबाइल, एल्युमिनियम फॉयल व लाइटर जब्त किए गए थे। इस प्रकरण में भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई थी।
मामले में फरार आरोपी राज सिंह उर्फ शेरू (35 वर्ष), निवासी एचसीएल कॉलोनी, खुर्सीपार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री, परिवहन एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
प्रधान संपादक

