Explore

Search

January 5, 2026 9:16 am

आदित्य ने 160 केजी भार उठाकर जीता गोल्डमेडल….

राज्य मे प्रथम जीत दर्ज कर जूनियर मे रिकॉर्ड बनाया,पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मारी बाजी

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 3 जनवरी रायपुर मे आयोजित किया गया ।ओपन बेंच प्रतियोगिता मे 94 वर्गवार मे हेमूनगर निवासी आदित्य सिंह ने प्रथम स्थान दर्ज किया है।आदित्य सिंह ने 160 किलोग्राम भार उठाकर गोल्डमेडल छत्तीसगढ़ राज्य मे जीत दर्ज कर जूनियर मे रिकॉर्ड बनाया है।

दरअसल बिलासपुर के हेमनुनगर निवासी आदित्य सिंह पिछले 3 साल से छत्तीसगढ़ मे ओपन जूनियर विंग मे गोल्ड मैडल जीतकर राज्य और बिलासपुर जिले का नाम रोशन किया है।लगातार गोल्ड मेडल जीतकर बिलासपुर का नाम रोशन किया है।यही कारण है इस बार आदित्य का चयन जूनियर ओपन नेशनल पावर लिफ्टिंग मार्च 2026 गुजरात में चयन किया गया है।


आदित्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुरू से ही उनका पावर लिफ्टिंग में ध्यान रहा और उसे अपना सपना बनाकर सीखते रहे।बचपन से लेकर अब तक उनका सपना था कि वे प्रदेश का नाम रोशन करे और बिलासपुर को गोल्ड मेडल लाकर दे,और अब उनका सपना पूरा हुआ है।उनकी इस कामयाबी के पीछे माता पिता गुरु और उनके दोस्तों का हाथ है जिन्होंने हौसला बढ़ाया है और हिम्मत दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS