Explore

Search

January 5, 2026 9:17 am

सड़क सुरक्षा माह के तहत दुर्ग में रक्तदान शिविर, 38 लोगों ने किया रक्तदान

हेलमेट की उपयोगिता समझाते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने किया नि:शुल्क हेलमेट वितरण

दुर्ग। सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यातायात पुलिस के जवानों के साथ आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 38 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग आईपीएस विजय अग्रवाल के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान करने वाले नागरिकों एवं यातायात पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र एवं हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे 100 वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें हेलमेट की उपयोगिता समझाते हुए नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए तथा भविष्य में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। यातायात नियमों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से प्रारंभ करना होगा। उन्होंने स्कूल-कॉलेज प्रबंधन, पेट्रोल पंप संचालकों एवं सामाजिक संस्थाओं से भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नशे की स्थिति में वाहन न चलाने तथा अपने मित्रों व परिजनों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

उल्लेखनीय है कि जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

रक्तदान शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री ऋचा मिश्रा यातायात निरीक्षक पी.डी. चंद्रा सहित यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन दिशा सामाजिक संस्था आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल एवं उनकी टीम बीएसपी की नुक्कड़ नाटक टीम, गौ सेवा समिति सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS