बलौदाबाजार।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत शनिवार को बलौदाबाजार नगर में यातायात जागरूकता हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना तथा सड़क सुरक्षा को लेकर आम नागरिकों को प्रेरित करना रहा।

रैली के दौरान यातायात पुलिस की टीम ने नगर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण करते हुए लोगों से दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि सड़क मार्ग पर सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए हेलमेट का उपयोग अत्यंत आवश्यक है, जिससे दुर्घटना की स्थिति में गंभीर चोटों से बचाव संभव है।
यातायात पुलिस ने कहा कि सुरक्षित परिवहन व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। नियमों के पालन से वाहन चालन में अनुशासन बना रहता है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आती है।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि वे स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के लिए आम नागरिकों का परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
प्रधान संपादक

