डायल 112 की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की सभी तरफ़ हो रही सराहना ,सुरक्षित उसकी माता एवं भाई को किया गया सुपुर्द
दुर्ग। डायल 112 की त्वरित कार्रवाई से एक महिला की जान बच गई। शनिवार को सूचना मिलने पर दुर्ग थाना क्षेत्र की डायल 112 टीम ने शिवनाथ नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 03 जनवरी को डीपीसीआर को सूचना मिली थी कि एक महिला ने आत्महत्या की नीयत से शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही डायल 112 की चिता-02 टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
महिला की पहचान पूनम श्रीवास्तव (40 वर्ष), निवासी मोहन नगर, दुर्ग के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा महिला को सुरक्षित उसकी माता एवं भाई के सुपुर्द कर दिया गया। डायल 112 की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
प्रधान संपादक

