Explore

Search

January 5, 2026 9:19 am

एसपी विजय पांडेय का तूफानी दौरा, स्वच्छता अभियान से लेकर नशामुक्ति तक दिए संदेश

जांजगीर-चांपा।पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय जिले में तूफानी दौरा करते हुए पुलिस और आम नागरिकों के बीच समन्वय एवं विश्वास को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता की।

दौरे की शुरुआत शिवरीनारायण से हुई, जहां पुलिस अधीक्षक ने जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे के साथ मिलकर आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस दौरान शिवरीनारायण नदी घाट की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम चांडीपारा पहुंचे जहां सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत महिला कमांडो का गठन किया गया। इसके बाद ग्राम कुरियारी में नशामुक्ति एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तूफानी दौरे की इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बलौदा क्षेत्र के ग्राम जूनाडीह एवं पतोरा पहुंचे, जहां विशेष सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति, सुरक्षा एवं आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करना रहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों को कानून-व्यवस्था, साइबर अपराधों से बचाव नशामुक्ति महिला एवं बाल सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही आम नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता की। पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस और जनता मिलकर अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।

उक्त कार्यक्रमों में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी पामगढ़ निरीक्षक सावन सारथी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS