Explore

Search

January 11, 2026 11:39 pm

कोपरा जलाशय में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध

बिलासपुर, 2 जनवरी 2026।रामसर साइट घोषित होने के बाद कोपरा जलाशय में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर मछलीपालन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने लगभग एक माह पूर्व बिलासपुर शहर के समीप स्थित कोपरा जलाशय को रामसर साइट घोषित किया है। यह जलाशय बड़ी संख्या में देशी एवं विदेशी पक्षियों का प्राकृतिक आश्रय स्थल है। शीतकाल के दौरान यहां पक्षियों की आमद से मनोहारी दृश्य देखने को मिलता है।

मछलीपालन विभाग द्वारा आसपास के ग्रामों में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध संबंधी सूचना की मुनादी कराई गई है। सैदा, बेलमुंडी, कोपरा, सकरा, बूटेना, अमसेना, बहुतराई, पाड़ एवं सरसेनी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को भी इसकी जानकारी देते हुए मछली पकड़ने की गतिविधि पाए जाने पर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश का उल्लंघन कर मछली पकड़ते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS