बिलासपुर। रतनपुर-पेंड्रा रोड पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन के चालक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी और हादसे के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि जोगी अमराई निवासी खुश्बू उर्फ पुष्पांजली पाव (22) रतनपुर स्थित एसबीआई कियोस्क सेंटर में काम करती थी। वह प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी स्कूटी से ड्यूटी पर आई थी। शाम को काम निपटाने के बाद वह अपने घर जोगी अमराई लौट रही थी। इसी दौरान जोगी अमराई मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती सड़क पर गिर पड़ी और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को चीरघर भिजवाया।
अंधेरा और भारी वाहनों की आवाजाही बनी वजह
पुलिस के अनुसार जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। शाम ढलते ही सड़क पर अंधेरा हो जाता है, जबकि इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अंधेरे के कारण वाहन चालक को स्कूटी सवार युवती दिखाई नहीं दी और वह अनियंत्रित होकर टक्कर मार बैठा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
हादसे के बाद वाहन चालक के फरार होने से मामले की गंभीरता बढ़ गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि दुर्घटनाकारित वाहन की पहचान की जा सके। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही वाहन और उसके चालक का पता लगा लिया जाएगा।
प्रधान संपादक

