बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम जांजी में शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। सामने से आ रहे ट्रेलर के चालक ने मालवाहक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो ट्रेलर में फंस गया, इसके बावजूद ट्रेलर चालक वाहन नहीं रोका और करीब आधा किलोमीटर तक ऑटो को घसीटते हुए ले गया। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार तखतपुर क्षेत्र के ग्राम चना डोंगरी निवासी लक्ष्मी नारायण वस्त्रकार (28) पेशे से मालवाहक ऑटो चालक हैं। शुक्रवार को वे लिंक रोड स्थित एक दुकान से टाइल्स लेकर सीपत के शासकीय कॉलेज में सप्लाई करने गए थे। उनके साथ दोस्त शंकर पाली भी मौजूद था। कॉलेज में टाइल्स उतारने के बाद दोपहर करीब दो बजे दोनों ऑटो से वापस बिलासपुर लौट रहे थे। जब उनका ऑटो ग्राम जांजी के पास पहुंचा, तभी सामने की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो ट्रेलर के अगले हिस्से में फंस गया। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, ऑटो फंसा होने के बावजूद ट्रेलर चालक ने वाहन नहीं रोका और करीब आधा किलोमीटर तक ऑटो को घसीटता रहा। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई। हादसे में ऑटो चालक लक्ष्मी नारायण को कमर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, साथी शंकर पाली को भी हल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर व क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया। घायल चालक की शिकायत के आधार पर ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रधान संपादक

