Explore

Search

December 9, 2025 8:50 am

भैंसाझार जंगल में अंधे कत्ल का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना रतनपुर क्षेत्र के भैंसाझार जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को रतनपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने पूर्व रंजिश के चलते की गई हत्या के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मृतक की हत्या लोहे के पाइप और लकड़ी के बेंत से की थी।

इस मामले में पुलिस ने रंजीत खाण्डे, पिता स्व. तितरा राम खाण्डे, उम्र 23 वर्ष निवासी भैंसाझार, हाल मुकाम भरारी  खाण्डे पिता स्व. तितरा राम खाण्डे, उम्र 21 वर्ष निवासी भैंसाझार हाल मुकाम भरारी भुण्डा को गिरफ्तार किया ।

गुमशुदगी से हत्या तक-ऐसे खुला मामला

04 दिसंबर 2025 को प्रार्थी द्वारा सूर्यप्रकाश बघेल के गुम होने की रिपोर्ट थाना रतनपुर में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा लगातार तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से उसकी तलाश की जा रही थी।तलाश के दौरान 05 दिसंबर 2025 को भैंसाझार जंगल की झाड़ियों में गुम व्यक्ति की मोटरसाइकिल और शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आईपीएस रजनेश सिंह ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। मौके पर एएसपी ग्रामीण डॉ. अर्चना झा एसडीओपी लालचंद मोहले एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड पहुंचा।

अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर रतनपुर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों और संदेह के आधार पर मृतक से पूर्व विवाद रखने वाले रंजीत और सुधीर खाण्डे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार तथा मोटरसाइकिल जप्त कर ली है। साथ ही, मामला में अन्य सहयोगियों या पहलुओं पर भी पूछताछ जारी है।

इस कार्रवाई में प्रभारी रतनपुर एसआई कमलेश कुमार बंजारे मेलाराम कठौतिया सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अजहरउद्दीन, उनि. हेमंत आदित्य प्रआर राहुल सिंह आतिश पारिख बलदेव सिंह कौशल खूंटे आरक्षक आकाश डोंगरे धीरज कश्यप महादेव कुजूर तदबीर पोर्ते और दीपक मरावी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS