बिलासपुर कोटा।शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति अखिल भारतीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन समारोह शाम 5:30 बजे से डी.के.पी. हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
समापन समारोह में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन के संरक्षक एवं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला तथा जिला भाजपा अध्यक्ष मोहित जायसवाल उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में जनपद अध्यक्ष सूरज साधे भारद्वाज, कोटा नगर पालिका अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू और जिला पंचायत सदस्य रजनी पिंटू मरकाम शामिल होंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने बताया कि कोटा के इतिहास में पहली बार शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में अखिल भारतीय स्तर की महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह आयोजन कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की प्रेरणा, संरक्षण एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था।
23 से 25 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के 17 राज्यों की पुरुष टीमों एवं 11 राज्यों की महिला टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संचालन हेतु राष्ट्रीय स्तर के ऑफिशियल डेलीगेट तथा छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आए रेफरी नियुक्त किए गए थे। आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों के आवास एवं आवागमन की समुचित व्यवस्था की गई।
आयोजन को सफल बनाने में लगभग 100 सदस्यीय आयोजन समिति के साथ ही राजू सिदार अरुण त्रिवेदी प्रकाश जायसवाल फूलचंद अग्रहरि कुलवंत सिंह शिवदत्त पांडे सुभाष अग्रवाल अश्वनी उद्देश्य सचिन साहू कन्हैया गंधर्व विशेष गुप्ता प्रशांत अग्रहरि दिलीप श्रीवास सहित नगर के कांग्रेसजन महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई एवं सेवा दल के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
समापन समारोह में फाइनल मुकाबलों के बाद प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कोटा सहित आसपास के क्षेत्र के खेल प्रेमियों से समारोह में अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
प्रधान संपादक

