Explore

Search

December 8, 2025 10:45 am

किस का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, दुष्कर्म के बाद नाबालिग का वीडियो किया वायरल

बिलासपुर। मिनीबस्ती जरहाभाठा में रहने वाले एक युवक द्वारा नाबालिग का किस करते हुए वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। दूसरी बार शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर आरोपी ने वह वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाली नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान कुछ समय पहले जरहाभाठा मिनीबस्ती निवासी राजबीर दास उर्फ राज मानिकपुरी (19) से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने एक दिन उसे मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान युवक ने नाबालिग का किस करते हुए वीडियो बना लिया। बाद में उसने वही वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पहली घटना के करीब सात दिन बाद 17 अक्टूबर को आरोपी ने उसे फिर मिलने के लिए बुलाया। किशोरी ने मना किया, लेकिन आरोपी जबरन उसे एकांत जगह ले गया और दूसरी बार दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक लगातार उससे संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा। नाबालिग के साफ तौर पर मना करने पर आरोपी ने धमकी को अंजाम देते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता मानसिक रूप से टूट गई और उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन उसे लेकर तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, ब्लैकमेलिंग, पोक्सो एक्ट और IT एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया। जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल फोन से वह आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद किया गया है, जिसका उपयोग दबाव बनाने में किया गया था। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी राजबीर दास को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS