सुल्तानपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष तथा गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीद दिवस के उपलक्ष्य में नगर में भव्य पथ-संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल विद्यार्थी स्वयंसेवकों का यह संचलन पर्यावरण पार्क से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों एवं विभिन्न चौराहों से होते हुए पुनः पर्यावरण पार्क में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट जेवियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती जया वाजपेई गौड़ ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की यात्रा केवल समय का अंक नहीं, बल्कि सतत साधना और राष्ट्र निर्माण की एक दीर्घ परंपरा है।


मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत के सह-प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख तथा MGS इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री महेश ने संबोधित करते हुए वीर हकीकत राय और गुरु तेग बहादुर जी के जीवन मूल्यों तथा उनके बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ की शताब्दी यात्रा समाज के समर्पित प्रयासों और अनुशासन की प्रतीक है।
कार्यक्रम में सह नगर संघचालक सुदीप पाल, नगर कार्यवाह अजय, सह नगर कार्यवाह अर्चित, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला प्रचारक आशीष, नगर प्रचारक सुशील सहित बड़ी संख्या में समाज के बंधु उपस्थित रहे।पथ-संचलन के सफल आयोजन से पूरे नगर में श्रद्धा अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश प्रसारित हुआ।
प्रधान संपादक





