Explore

Search

December 8, 2025 1:51 pm

छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव परिणाम घोषित, बिलासपुर के सात अधिवक्ता निर्वाचित

10 साल बाद संपन्न हुआ चुनाव, हाईकोर्ट के निर्देश पर कराया गया मतदान, आलोक कुमार गुप्ता दूसरी बार निर्वाचित, जिला अधिवक्ता संघ ने दी शुभकामनाएं, सम्मान समारोह जल्द

बिलासपुर। लंबे अंतराल के बाद हुए छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 25 अधिवक्ता परिषद सदस्य के रूप में चुने गए हैं। इनमें बिलासपुर से 7 सदस्य निर्वाचित हुए हैं, जिससे स्थानीय अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है।

राज्य में यह चुनाव 10 वर्षों बाद संपन्न हुआ है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा लिए गए सुमोटो पिटिशन के निर्देश पर परिषद चुनाव आयोजित किया गया। परिणाम घोषित होने के साथ ही राज्य विधिज्ञ परिषद का गठन पूर्ण हो गया है। अब नव-निर्वाचित सदस्य आपसी सहमति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा विभिन्न समितियों का गठन करेंगे, जिनके माध्यम से अधिवक्ताओं से जुड़े कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

बिलासपुर से चुने गए 7 सदस्य

इस चुनाव में बिलासपुर से जिन अधिवक्ताओं ने जीत हासिल की है, उनमें 

वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र दुबे रूपेश त्रिवेदी प्रभाकर सिंह चंदेल चन्द्र प्रकाश जांगड़े आलोक कुमार गुप्ता अनिल सिंह चौहान और रवि सिंह राजपूत शामिल हैं।

जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर बाजपेयी ने सभी विजयी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि परिषद के गठन से अधिवक्ताओं के हित से जुड़े कार्यों में गति आएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विजयी उम्मीदवारों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

13350 अधिवक्ताओं ने किया था मतदान

इस बार के चुनाव में प्रदेश के लगभग 13350 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। परिषद के माध्यम से अधिवक्ताओं की मृत्यु दावा राशि सहित कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित होती हैं, जिसके कारण चुनाव को व्यापक महत्व मिला। कुल 105 उम्मीदवारों ने मैदान में उतरकर अपनी दावेदारी पेश की थी, जिनमें से 25 ने विजय प्राप्त की।

बिलासपुर के आलोक कुमार गुप्ता लगातार दूसरी बार परिषद सदस्य बने हैं, जिससे अधिवक्ताओं ने उन पर दोबारा विश्वास जताया है।

निर्वाचित 25 सदस्य

जो अधिवक्ता इस बार राज्य विधिज्ञ परिषद में निर्वाचित हुए हैं उनमे कमलकिशोर पटेल शत्रुघ्न सिंह साहू ब्रिजेश नाथ पाण्डेय शैलेन्द्र दुबे रविन्द्र कुमार पाराशर फैजल रिजवी, विवेकानन्द भोई नरेंद्र कुमार सोनी संतोष कुमार वर्मा गणेश राम गुजराल चन्द्र प्रकाश जांगड़े अशोक कुमार तिवारी प्रशांत तिवारी, प्रभाकर सिंह चंदेल प्रवीन गुप्ता उत्तम कुमार चन्देल विराट वर्मा अनिल कुमार गोयल भास्कर प्रसाद साहू जनरदन कुमार त्रिपाठी अनिल सिंह चौहान रूपेश त्रिवेदी आलोक कुमार गुप्ता रवि सिंह राजपूत एवं बादशाह परसदा सिंह शामिल हैं ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS