Explore

Search

October 30, 2025 3:34 am

CBN 36 न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर ,राजनीतिक वर्चस्व और जमीन के धंधे में चली गोली,एसएसपी की सख्त मॉनिटरिंग में 24 घंटे में हुआ खुलासा

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक वर्चस्व और जमीन के कारोबार से उपजा विवाद अब खून-खराबे में बदल गया। मस्तूरी मेन रोड पर खुलेआम हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।लेकिन बिलासपुर एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह की सक्रियता, तगड़ी मॉनिटरिंग और बिलासपुर पुलिस की चुस्त टीमवर्क ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी गिरोह को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

CBN 36 की खबर पर लगी मुहर -पहले ही कहा था जल्द होगा खुलासा

इस सनसनीखेज शूटआउट की खबर सबसे पहले CBN 36 न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रसारित की थी और कहा था कि पुलिस बहुत जल्द मामले का खुलासा करेगी।एसएसपी रजनेश सिंह की सटीक मॉनिटरिंग और बिलासपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस खबर पर मुहर लगा दी।सिर्फ 24 घंटे में पुलिस ने मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई बनी गोलीकांड की वजह

जांच में सामने आया कि प्रार्थी नितेश सिंह और मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत के बीच लंबे समय से जमीन खरीद-फरोख्त, कब्जे और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था।दोनों पक्ष पहले भी मस्तूरी और सिविल लाइन थानों में एक-दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज करा चुके हैं।

28 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे, विश्वजीत अनंत अपने भाई और साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर मस्तूरी जनपद पंचायत कार्यालय के सामने पहुंचा और नितेश सिंह तथा उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।गोली लगने से राजू सिंह और चंद्रभान सिंह घायल हुए जिन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 षड्यंत्र और पैसों का लेनदेन उजागर

विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि तारकेश्वर पाटले ने मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत को 1 लाख नकद दिए थे, जिसे उसने आरोपियों के बीच बांटा।पुलिस अब इस आर्थिक लेनदेन और अन्य संभावित साजिशकर्ताओं की भूमिका की जांच में जुटी है।

सूत्रों के मुताबिक इस प्रकरण में लालखदान के एक बहुचर्चित कांग्रेस नेता का नाम भी आ रहा है, जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि बताई जा रही है।

 एसएसपी रजनेश सिंह बोले -कठोर कार्रवाई से ही अपराध पर लगाम

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने बताया यह पूरा मामला आपसी रंजिश और राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है।पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से मस्तूरी क्षेत्र में अब शांति का माहौल लौटेगा।

बरामद हथियार और सामग्री देशी पिस्टल

02 नग देशी कट्टा : 01 नग मैगजीन : 05 नग जिंदा कारतूस : 04 नग खाली खोखा : 13 नग बरामद बुलेट : 10 नग मोबाइल फोन : 05 नग शामिल है ।

गिरफ्तार आरोपियों मे विश्वजीत अनंत अरमान उर्फ बलमजीत अनंत चाहत उर्फ विक्रमजीत मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस मोहम्मद मतीन उर्फ मोंटू दो विधि से संघर्षरत किशोर शामिल है ।

एएसपी सायबर की मेहनत 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले ,कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची ,एसीसीयू की कार्यशैली से अपराधियों में खौफ

ए.सी.सी.यू. सायबर सेल के एएसपी अनुज कुमार की सूझबूझ और एसएसपी के निर्देश पर बनी संयुक्त टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले।कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया।एसएसपी रजनेश सिंह की सख्त मॉनिटरिंग और टीमवर्क के चलते 24 घंटे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

 एएसपी अर्चना झा की ड्यूटी भावना सराही गई

इस पूरे अभियान में एएसपी अर्चना झा की मेहनत और समर्पण विशेष उल्लेखनीय रहा। सूत्रों के अनुसार, वे सुबह चार बजे तक स्वयं मौके पर डटी रहीं और टीम के साथ लगातार कोऑर्डिनेशन बनाए रखा।उनकी इस कार्यशैली को एसएसपी ने भी सराहा है।इस दौरान कुछ ऐसे भी चेहरे है जो इस मामले में खूब मेहनत किए जिसमे टीआई निलेश पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल है।

 क्षेत्र में राहत, आम जनता का पुलिस पर बढ़ा भरोसा 

मस्तूरी क्षेत्र में अब लोगों ने राहत की सांस ली है।एसएसपी रजनेश सिंह के कुशल नेतृत्व, एएसपी अनुज कुमार की रणनीति और पूरी टीम की मेहनत ने यह संदेश दिया है कि अपराध कितना भी संगीन क्यों न हो बिलासपुर पुलिस से कोई नहीं बच सकता।

आम जनता के भरोसे खरी उतरी पुलिस

आम जनता का मानना था कि मस्तूरी जैसी घटनाएं भले ही चिंता का विषय हों, लेकिन जिस तत्परता और नेतृत्व क्षमता के साथ एसएसपी रजनेश सिंह ने मोर्चा संभाला है, उससे यह साफ है कि बिलासपुर पुलिस अपराध पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। जनता का भरोसा कायम रखना पुलिस की प्राथमिकता है और इस दिशा में यह कदम सराहनीय है।और एसएसपी की टीम इस मामले में खरी उतरी जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS