Explore

Search

October 29, 2025 5:50 pm

गायों की मौत, हाई कोर्ट ने पांच दिनों के भीतर मांगा जवाब


बिलासपुर। बेलतरा और सुकुलकारी में गायों की भूख-प्यास से तड़पकर हुई मौत के मामले में हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की वस्तुस्थिति पांच दिन के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बेलतरा और सुकुलकारी में गायों की मौत की जांच अब राज्य स्तरीय टीम करेगी। संयुक्त संचालक को हाई कोर्ट के समक्ष जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी।
बेलतरा और सुकुलकारी में हुई गायों की मौत के मामले में आश्रय केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्यस्तरीय दल 29 अक्टूबर को बिलासपुर पहुंच आएगा। मौके पर निरीक्षण और सत्यापन करेगा। संयुक्त संचालक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित
किया है कि दल के समक्ष सभी अभिलेख और स्थल की स्थिति प्रस्तुत करने की तैयारी रखें। संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर ने डॉ. पीके अग्निहोत्री और डॉ. बीपी साहू को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश राज्य शासन ने दिया है।
जांच दल इन बिंदुओं पर करेगा जांच: बेलतरा और सुकुलकारी में रखे गए पशुओं की वास्तविक संख्या, चारा और पानी की उपलब्धता, पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पंजी, निरीक्षण की तिथियां, रखरखाव की जवाबदेही, मृत पशुओं के कारण, बीमारी या लापरवाही की स्थिति, मृत पशुओं के टेग नंबर, उनके निपटान की प्रक्रिया तथा पंचायतों की भूमिका। सभी अभिलेख पांच दिनों में प्रस्तुत कर रिपोर्ट हाईकोर्ट भेजी जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS