Explore

Search

October 23, 2025 4:31 pm

राज्य स्तरीय स्काउट-गाइड कार्यशाला में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का संकल्प

रायपुर।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय लीडर ट्रेनर सहायक लीडर ट्रेनर जिला सचिव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त और जिला संगठन आयुक्त स्काउट-गाइड का दो दिवसीय कार्यशाला शंकर नगर स्थित राज्य प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में संपन्न हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शीघ्र ही भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय का भवन निर्मित होगा। जनवरी 2026 में अंतरराष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन किया जाएगा जिससे छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और प्रखर होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने संगठन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू ने सभी जिलों से आए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यशाला से प्रदेश में स्काउट-गाइड गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के संयुक्त प्रयास से संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

इस कार्यशाला में प्रदेश के 30 जिलों से 17 लीडर ट्रेनर 30 सहायक लीडर ट्रेनर 19 जिला सचिव, 29 जिला प्रशिक्षण आयुक्त और 43 जिला संगठन आयुक्त शामिल हुए। संचालन मंडल में अशोक देशमुख टी.के.एस. परिहार सी.एल. चंद्राकर हसरत खान, रामपाल तिवारी सीमा साहू, जर्मिना एक्का अनिता तिग्गा सहित राज्य मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

दूसरे दिन प्रतिभागियों से संगठन के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए। जिलों में स्काउट-गाइड गतिविधियों को गति देने के लिए राज्य संभाग और जिला स्तर पर वार्षिक कार्य योजना तैयार करने पर सहमति बनी। यूथ फोरम, रोवर-रेंजर समागम स्थापना दिवस कब-बुलबुल उत्सव मेंबरशिप ग्रोथ वर्कशॉप ट्रैकिंग, एडवेंचर कैंप, मिनी जंबूरी सहित कई कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह खालसा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्काउट-गाइड का सौ प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाएगा और प्रशिक्षण कार्य को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन आत्मनिर्भर भारत एक पेड़ माँ के नाम ,स्वच्छता रक्तदान और लोकल फॉर वोकल जैसे अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।

राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू ने समापन अवसर पर कहा कि इस कार्यशाला से छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधियों को नई ऊर्जा मिली है। अशोक देशमुख ने मेंबरशिप ग्रोथ पर विशेष बल देते हुए सभी जिलों में कार्यशाला आयोजित करने की आवश्यकता बताई। वहीं टी.के.एस. परिहार ने लीडर ट्रेनर और सहायक लीडर ट्रेनर के दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर जे.पी. रथ, अतिरिक्त संचालक एससीईआरटी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डिगेश्वर वर्मा हसरत खान सी.एल. चंद्राकर संतोष साहू, विजय यादव शैलेन्द्र मिश्रा सीमा साहू जर्मिना एक्का, अनिता तिग्गा सरिता पांडेय, शिवानी गणवीर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बिलासपुर जिले से मानूराम रजक देवब्रत मिश्रा संतोष त्रिपाठी महेन्द्र बाबू टंडन लता यादव माधुरी यादव बीना यादव कल्पना सिंह और लक्ष्मी बृजवासी ने कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह साहू ने किया और आभार प्रदर्शन रामपाल तिवारी ने किया।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शशांक विश्वकर्मा ने दी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS